लाज बचाई एमपी के खिलाडियों ने
(विक्की आनंद)
पटियाला (साई)। सोलहवीं फेडरेशन कप
राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स स्पर्धा में मध्यप्रदेश के खिलड़ियों ने एक स्वर्ण,
एक रजत
एवं 2 कांस्य पदक हासिल किये। 5 हजार मीटर दौड़ में प्रदेश के संदीपकुमार
ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं अनुराधा सिंह ने अपने वर्ग में रजत पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता में रंजना गुप्ता और
मणिराम ने कांस्य पदक हासिल किया है। पटियाला में खेली गई इस स्पर्धा में प्रदेश की
रंजना गुप्ता ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में कांस्य पदक जीता। इसी इवेंट के पुरूष
वर्ग में प्रदेश के मनीराम पटेल ने ये दूरी एक घंटे, 22 मिनिट 40 सेकण्ड में पूरी कर तीसरे
स्थान हासिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें