भुखमरी से मौत पर सरकार सख्त
(दीपाली सिन्हा)
लखनऊ (साई)। प्रदेश सरकार ने कहा
है कि भुखमरी और कर्ज के कारण किसी किसान की मृत्यु होने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान,
खण्डविकास
अधिकारी, उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारियों को भेजे
गये अपने निर्देश में कहा है कि भुखमरी से मृत्यु और गरीबी, बेराजगारी या कर्ज से तंग
आकर किसानों द्वारा आत्म हत्या की घटनाओं को प्रभावी तरीके से रोका जाना चाहिए। उन्होंने
कहा है कि कुपोशण या भुखमरी से प्रभावित परिवारों को समय रहते समुचित सहायता उपलब्ध
करायी जाय।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें