मंगलवार, 24 अप्रैल 2012

केंद्र ने भेजी मनरेगा जांच टीम


केंद्र ने भेजी मनरेगा जांच टीम
(अभय नायक)
रायपुर (साई)। केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को लागू करने में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए विभिन्न राज्यों में दो सौ अस्सी विशेष टीमें भेजी हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक आरटीआई आवेदन के जवाब में ये जानकारी दी है। यह दल छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों में भेजे गए हैं।
नियमों के अनुसार इस योजना में हेराफेरी की जांच की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है। लेकिन बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का शक होने पर ग्रामीण विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय स्तर पर, अधिकारियों के विशेष दल भी जांच के लिए भेजता है। गौरतलब है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना वर्ष दो हजार पांच में शुरू की गई थी। इस योजना का मकसद गरीब लोगों को कम से कम सौ दिन का रोजगार देना है।

कोई टिप्पणी नहीं: