मंगलवार, 24 अप्रैल 2012

दिल्ली को मैट्रिक उपरांत छात्रवृत्ति संबंधी केंद्रीय धनराशि जारी


दिल्ली को मैट्रिक उपरांत छात्रवृत्ति संबंधी केंद्रीय धनराशि जारी
(यशवंत श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने दिल्घ्ली सरकार को नौ करोड् 70 लाख 40 हजार रूपये की धनराशि जारी की है। यह धनराशि अनुसूचित जाति के छात्रों को मैट्रिक उपरांत छात्रवृत्ति के संदर्भ में मौजूदा वित्त वर्ष 2011-12 के लिए केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना के तहत जारी की गई है।
अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मैट्रिक उपरांत छात्रवृत्ति भारत सरकार की सबसे बड़ी योजना है, जो 1944 से चल रही है। इसके तहत देश भर के अनुसूचित जाति के छात्रों को वित्घ्तीय सहायता प्रदान की जाती है। एक अनुमान के अनुसार 2011-12 में लगभग 48 लाख छात्रों को जिसके दायरे में लाया जाएगा।
सरकार ने 31 दिसंबर 2010 को योजना की समीक्षा की। समीक्षा के तहत पैतृक आय सीमा एक लाख प्रति वर्ष से बढ़ाकर दो लाख प्रतिवर्ष कर दी गई है। इसके अलावा पाठ्यक्रमों को दोबारा निर्धारित किया गया है और रख-रखाव तथा अन्घ्य भत्घ्तों की दरों में सुधार किया गया है। रख-रखाव एवं अन्घ्य भत्तों की दरों में 60 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस समय 23 राज्यों में समीघ्क्षित योजना लागू कर दी गई है और अन्घ्य राज्घ्यों में इसे लागू किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: