देवीय आपदा की राशि डेढ़ गुना बढ़ी
(दीपांकर श्रीवास्तव)
लखनऊ (साई)। प्रदेश सरकार ने दैवीय
आपदाओं से प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता राशि में डेढ़ गुने की वृद्धि कर दी
है। प्रदेश के राहत आयुक्त अशोक कुमार ने बताया है कि बढ़ी हुई दरे तत्काल प्रभाव से
लागू कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि दैवीय आपदा से पूर्णरूप से क्षतिगग्रस्त पक्के
मकानों के लिए दी जाने वाली सहायता राशि पच्चीस हजार से बढ़ाकर पैतीस हजार कर दी गयी
हैं।
इसी तरह कच्चे मकानों की राशि एक
हजार रूपये से बढ़ाकर डेढ़ हजार किया गया है। उन्होने बताया है कि हथकरघा और हस्तशिल्प
के दस्तकारों के औजारो की मरम्मत और क्षतिपूर्ति के साथ-साथ कच्चे माल के नश्ट होने
पर दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ा दी गयी है।
इसके तहत औजारो और संयत्रों को बदलने
के लिए तीन हजार प्रति दस्तकार देय होगा और इसी तरह कच्चे माल के लिए अनुग्रह राशि
दो हजार रूपये से बढ़ाकर तीन हजार रूपये कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें