रिश्वत
लेते धरा गया अभियंता
(साक्षी
शाह)
पोर्ट
ब्लेयर (साई)। प्रशासन की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने लोक निर्माण के एक अधिशासी अभियंता
जोसमेान को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है । विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी
के आधार पर भ्रष्टाचार रोधी इकाई के दल ने कल जोसमोन को रिश्वत लेते हुए गवाहों की
मौजूदगी में रंगें हाथों पकड लिया।
अदालत
में पेश करने के बाद उसे चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस
अधीक्षक के अनुसार जोसमोन ने एक सरकारी कार्य को कराने के लिए पच्चीस हजार रूपये की
रिश्वत मंागे थे। इस बीच भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने आम जनता से अपील की है कि भ्रष्टाचार
से सम्बंधित कोई भी सूचना पुलिस अधीक्षक के मुबाईल नंबर या कार्यालय नम्बर 2 4 0 8
4 0 पर कॉल करके बताई जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें