शुक्रवार, 27 अप्रैल 2012

वाडमेर रिफाईनरी अटकी गहलोत के पास


वाडमेर रिफाईनरी अटकी गहलोत के पास
(शैलेन्द्र)
जयपुर (साई)। केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा है कि बाड़मेर में प्रस्तावित रिफाइनरी का प्रोजेक्ट राज्य सरकार के विशेष पैकेज और केबिनेट मंजूरी के बिना संभव नहीं है। उन्होंने इस संबंध में बाड़मेर सांसद हरीश चौधरी को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट की है।
पत्र के मुताबिक राज्य सरकार 15 साल के बिना ब्याज के 1100 करोड़ रूपए का कर्ज देने के साथ विशेष पैकेज की मंजूरी दे। उधर राज्य के खान और पेट्रोलियम मंत्री राजेन्द्र पारीक के मुताबिक रिफाइनरी के लिए विशेष पैकेज का मसला मुख्यमंत्री के पास विचाराधीन है और भागीदारी ओएनजीसी को तय करनी है।

कोई टिप्पणी नहीं: