शुक्रवार, 27 अप्रैल 2012

नए जिलों पर गंभीर है सरकार


नए जिलों पर गंभीर है सरकार
(स्वाति सिंह)
शिमला (साई)। मुख्यमन्त्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि सरकार नये जिले बनाने की प्रक्रिया पर गंभीरता से कार्य कर रही है तथा इस सम्बन्ध में जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। हमीरपुर जिला के कक्कड़ गांव में एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा ने नए जिले बनाने पर विचार करने के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया है जो पार्टी नेताओं तथा संगठन के लोगों से इस सम्बन्ध में बातचीत कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला नगर निगम के चुनाव की तिथियां किसी भी समय घोषित हो सकती हैं तथा इस बार नगर निगम के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव मतदाताओं द्वारा किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार नगर निगम चुनाव में अपना विजय परचम लहराएगी।
इससे पूर्व धूमल ने गब्बर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में 9 मई से अटल स्कूल यूनिफार्म योजना आरम्भ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे दसवीं कक्षा तक के लगभग साढ़े 10 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: