मंगलवार, 26 जून 2012

जम्मू काश्मीर पर फिदा हो गए आजाद


जम्मू काश्मीर पर फिदा हो गए आजाद

(विनोद नेगी)

जम्मू (साई)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के लिए जल्दी ही एक नई योजना तैयार करेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने जम्मू डिविजन की चार दिन की यात्रा के दूसरे दिन कल डोडा जिले में विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं कीं। उन्होंने डोडा के थात्री में ५० बिस्तरों का अस्पताल बनाने की भी घोषणा की। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय धन देगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्य के लोगों के आर्थिक व सामाजिक स्थिति में बेहतरी लाने के लिए विभिन्न विकास परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन डोडा जिला के दूरदराज क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के लिए कई स्कीमों पर काम चल रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और डोडा के क्षेत्र में पन बिजली की क्षमता का पता लगाने के लिए पांच परियोजनाओं को सरकार ने मंजूरी दे दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: