इराक में मरने वाली
की तादाद 110 हुई
(साई इंटरनेशनल डेस्क)
बगदाद (साई)। इराक
में कल हुए बम विस्फोटो और गोलीबारी में मृतकों की संख्या ११० हो गई है, जब कि २०० से अधिक
लोग घायल हुए हैं मृतकों की संख्या बढ़ने की सम्भावना है, क्योंकि अनेक
घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को प्राप्त जानकारी के
अनुसार इस वर्ष में ये अब तक का सबसे भीषण हमला है।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार इराक में करीब १३ शहरों में २१ जगहों पर बम धमाकों और गोलीबारी में १०० से
ज्यादा लोग मारे गये। ताजी मे घरों के बाहर बम छुपाकर रखे गये थे, जिनमें २८ लोगों की
जानें गईं। जब सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे तो आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा डाला, जिससे १४
पुलिसकर्मी वहीं मारे गये।
बगदाद, ताजी, हुसैनिया, दियाला, मौसुल्क, किरकुक और उदयल में
निशाने पर सुरक्षाकर्मी और सरकारी कार्यालय थे। जानकारों की राय में हमलों पर
अलकायदा की छाप साफतौर पर नजर आती है। रविवार को इराक में अलकायदा के प्रमुख अबु
बकर अल-बगदादी ने हमलों के हमलों के नये दौर का ऐलान किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें