मंगलवार, 24 जुलाई 2012

सूखे को लेकर चिंतित हुए मनमोहन


सूखे को लेकर चिंतित हुए मनमोहन

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। देश में सूखे की स्थिति को भांपते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चिंतित नजर आ रहे हैं। वज़ीरे आज़म ने सभी विभागों औेर मंत्रालयों से कहा हैे कि देश के कुछ भागों में कमजोर मॉनसून के कारण उत्पन्न स्थिति का सामना करने के लिए वे राज्य सरकारों के साथ तालमेल बनायें। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों से हर सप्ताह स्थिति की निगरानी करने और किसी भी  स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है।
सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि सरकार ने कम वर्षा होने की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक योजना बनाई है। इनमें कृषि विभाग द्वारा तैयार की गई आपात योजना तथा खेतीबाड़ी के लिए बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना शामिल है।
पंजाब और हरियाणा को करीब ३०० मेगावाट बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।  पेयजल की उपलब्धता को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए दालों की आपूर्ति के लिए सब्सिडी बढ़ाने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति के सामने लाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: