शनिवार, 21 जुलाई 2012

सीरिया की निगरानी अवधि बढ़ी


सीरिया की निगरानी अवधि बढ़ी

(अंकिता रायजादा)

न्यूयार्क (साई)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन की अवधि तीस दिन और बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी है। पन्द्रह देशों की इस परिषद ने कल रात ब्रिटेन द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव को सहमति दी। इससे पहले, रूस और चीन ने एक अन्य प्रस्ताव को वीटो कर दिया।
माना जा रहा है कि अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता, तो बड़े हथियारों का इस्तेमाल न रोकने और दस दिन के भीतर शहरों और कस्बों से सैनिक न हटाए जाने की स्थिति में राष्ट्रपति बशर अल असद की सत्ता के खिलाफ प्रतिबंध लगाए जा सकते थे। सीरिया में संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन शुरू में नब्बे दिन के लिए अपै्रल में गठित किया गया था जिसकी अवधि कल समाप्त हो गई।
इस बीच, राजधानी दमिश्क के कुछ हिस्सों में संघर्ष तेज होने और अलेप्पो शहर में सैनिकों द्वारा विद्रोहियों पर गोलियां चलाए जाने से कल कम से कम एक सौ अट्ठाइस लोग मारे गए। सीरिया में सरकार और विद्रोहियों के बीच लड़ाई तेज होने की स्थिति को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को सीरिया की यात्रा न करने की सलाह दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: