शनिवार, 21 जुलाई 2012

अंधाधुंध गोलीबारी से एक दर्जन मरे


अंधाधुंध गोलीबारी से एक दर्जन मरे

(एकता श्रीवास्तव)

न्यूयार्क (साई)। अमरीका के एक सिनेमा हॉल में मास्क पहने एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर १२ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में ५९ लोग घायल हुए। बंदूकधारी ने सिनेमाहाल के आपात द्वार से प्रवेश करने के बाद दो कनस्तरों से धुआं छोड़ा और फिर स्वचालित राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार हमलावर २४ वर्षीय जेम्स होम्स को सिनेमा हॉल से बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया। अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंदी मिट रॉमनी ने इस घटना के मद्देनजर राष्ट्रपति चुनाव का अपना अभियान अस्थाई रूप से रोक दिया है। श्री ओबामा ने इसे एक संवेदनहीन घटना बताया।
समाचार माध्यमों से चर्चा के दौरान ओबामा ने कहा कि अगर हमें ये पता चल भी जाता है कि ये सब कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है तो भी हमारे लिए ये समझ से बाहर की बात है कि कोई व्यक्ति अपने साथी इंसानों को इस तरह क्यों आतंकित करता है। इस प्रकार की हिंसा संवेदनहीनता का बयान करती है और इसका कोई आधार नही ंहै।

कोई टिप्पणी नहीं: