राप्रसे के
अधिकारियों के तबादले
(सोनल सूर्यवंशी)
भोपाल (साई)। राज्य
शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं प्रवर श्रेणी
वेतनमान स्वीकृति के बाद नई पद-स्थापना की है। श्री आनंद कुमार जैन, अपर कलेक्टर, खरगोन को मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, हरदा, श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा, संयुक्त आयुक्त
भू-अभिलेख, ग्वालियर, को अपर कलेक्टर, शिवपुरी, श्री राजा भैया
प्रजापति, अपर
कलेक्टर, शिवपुरी को
अपर कलेक्टर, सिवनी
पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा श्री
धमेन्द्र सिंह, संभागीय
सचिव, माध्यमिक
शिक्षा मंडल, इंदौर को
अपर कलेक्टर, उज्जैन, श्री सभाजीत यादव, संचालक, लोक शिक्षण, भोपाल को अपर
कलेक्टर, शहडोल, श्री शिवपाल, अपर कलेक्टर, भिण्ड को अपर
कलेक्टर, टीकमगढ़, डॉ. जे. पी. दुबे, अपर कलेक्टर, दमोह को अपर
कलेक्टर, मंडला, श्री एन. के. उपाध्याय, उपायुक्त (राजस्व)
इंदौर संभाग, इंदौर को
अपर कलेक्टर, मंदसौर, श्री बी. बी.
श्रीवास्तव, प्रशासक
बाणसागर परि-योजना,
रीवा को अपर कलेक्टर, सीधी (पूर्व में मुरैना किये गये आदेश को
संशोधित करते हुए) पदस्थ किया गया है।
राज्य शासन द्वारा
जारी आदेश के अनुसार श्री दिनेश श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, भोपाल को अपर
कलेक्टर, कटनी, श्री अनिल कुमार
तिवारी, संयुक्त
कलेक्टर, रायसेन को
अपर कलेक्टर, खरगोन
(प्र.श्रे.वे.), श्री
शैलेन्द्र कुमार खरे, अवर सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय, भोपाल को संयुक्त
आयुक्त, म.प्र. रोजगार
गारन्टी परिषद, भोपाल
(प्र.श्रे.वे.), श्री
रवीन्द्र कुमार चौधरी, संयुक्त कलेक्टर, गुना को प्रशासक, पायकू, जल संसाधन विभाग, भोपाल पदस्थ किया
गया है।
इसी तरह श्री
प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर, श्योपुर को अपर कलेक्टर, भिण्ड, श्री संजय कुमार, मुख्य कार्यपालन
अधिकारी, जिला
पंचायत, रायसेन की
पदस्थापना यथावत रखी गई है। श्री मनोज पुष्प, अपर आयुक्त, नगर निगम, इंदौर को अपर
कलेक्टर, शाजापुर, श्री उमाशंकर
भार्गव, संयुक्त
कलेक्टर, भोपाल को
अपर कलेक्टर, भोपाल
(प्र.श्रे.वे.), श्री गौतम
सिंह, संयुक्त
कलेक्टर, इंदौर को
अपर कलेक्टर, रतलाम
(प्र.श्रे.वे.) एवं श्रीमती प्रीति जैन, प्राचार्य राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शाला, इंदौर पदस्थ किया
गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें