सोमवार, 2 जुलाई 2012

चव्हाण हुए आयोग के समक्ष पेश


चव्हाण हुए आयोग के समक्ष पेश

(दीपक अग्रवाल)

मुंबई (साई)। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण आज फिर मुम्बई में आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले की जांच कर रहे दो सदस्यीय न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए। श्री चव्हाण उन १४ आरोपियों में शामिल हैं जिनके खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई, आदर्श हाउसिंग सोसायटी के निर्माण में विभिन्न अनियमिताओं और नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहा है।
पिछले हफ्ते श्री चव्हाण ने पूछताछ के दौरान न्यायिक आयोग को बताया था कि मुम्बई शहर, उसके उपनगरों और पुणे में जमीन के सरकारी आवंटन से संबंधित मामलों का फैसला मुख्यमंत्री करते हैं। उन्होंने कहा कि जमीन के आवंटन से संबंधित सभी प्रमुख फैसले श्री देशमुख ने किए, उन्हें मुम्बई में किसी भी जमीन के आवंटन को मंजूरी देने का अधिकार नहीं था। श्री चव्हाण ने यह भी बताया कि राजस्व मंत्री प्रधान सचिव की सलाह पर काम करते हैं और प्रधान सचिव पहले सभी प्रस्तावों का अध्ययन करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: