मोनिका कैंसिल, महिमा हो गईं बुक
(संजीव
प्रताप सिंह)
सिवनी (साई)। लखनादौन नगर पंचायत के चुनावों में रोड शो और
चुनाव प्रचार के लिए अंडर वर्ल्ड डान की माशुका सिने तारिका मोनिका बेदी का नाम अब
फेहरिस्त से हटने की खबर है। अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार 3 जुलाई को मध्य
प्रदेश के सिवनी जिले में लखन कुंवर की नगरी में बोल्ड सिने तारिका जिन्हें हाट
सीन्स देने से कतई परहेज नहीं है उनके आने की खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनादौन में किसी प्रत्याशी के
चुनाव प्रचार के लिए वालीवुड की नायिका महिमा चौधरी के आने की खबर है। वे आकर
किसके पक्ष में ठुमके लगाएंगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है पर उनके आने से लखनादौन के
नीरस चुनाव के रंगीन होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें