सोमवार, 2 जुलाई 2012

शेयर बाजार का उतार चढ़ाव बरकरार


शेयर बाजार का उतार चढ़ाव बरकरार

(अतुल खरे)

मुंबई (साई)। बम्बई शेयर बाजार के सेन्सेक्स में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में चालीस अंकों से अधिक की गिरावट आई। दोपहर बाद के कारोबार में इसमें सुधार हुआ और अब से कुछ देर पहले यह १५ अंक की वृद्धि के साथ  १७ हजार ४४४ पर था।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी १३ अंक बढ़कर ५ हजार २९१ पर था।अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज शुरूआती कारोबार में रूपया  डॉलर के मुकाबले  छह पैसे मजबूत हुआ। लेकिन बाद में यह अपनी बढ़त बरकरार नहीं रखा सका और दस पैसे कमजोर हो गया।
एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये ७१ पैसे बोली गई। एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव गिरे। अगस्त की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड एक डॉलर तीन सेंट सस्ता होकर ८३ डॉलर ९३ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी एक डॉलर २३ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल ९६ डॉलर ५७ सेंट का हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: