बुधवार, 15 अगस्त 2012

मानसून की कमी से आरबीआई चिंतित


मानसून की कमी से आरबीआई चिंतित

(प्रीति सक्सेना)

तिरूअनंतपुरम (साई)। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा है कि मॉनसून की कम वर्षा चिन्ता का विषय है, क्योंकि इसका दबाव कीमतों पर पड़ सकता है। कल यहां उन्होंने कहा कि कर्नाटक, भीतरी गुजरात और राजस्थान में कम बारिश होने से दालों और तिलहन के दामों पर असर पड़ सकता है। श्री सुब्बाराव ने कहा कि पूरे देश में बीस प्रतिशत कम वर्षा हुई है और जहां तक केरल का सवाल है, वहां यह आंकड़ा ४६ प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति को कड़ा करने से रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति की दर को ग्यारह प्रतिशत से वर्तमान सात दशमलव तीन प्रतिशत तक लाने में सफल हुआ है। रुपए की मजबूती के बारे में उनका कहना था कि डॉलर के मुकाबले रुपए को मजबूत बनाने के लिए भी कई उपाय किए गए हैं। छह दशमलव पांच प्रतिशत वृद्धि दर के बारे में रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में यह सबसे कम है और इसके लिए अनेक आंतरिक और बाहरी तत्व जिम्मेदार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: