बुधवार, 15 अगस्त 2012

रेड्डी मामले में और नाम शामिल


रेड्डी मामले में और नाम शामिल

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। सीबीआई ने अपने नये आरोप पत्र में कडप्पा लोकसभा सदस्य जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आंध्र प्रदेश के सड़क तथा भवन मंत्री धर्मणा प्रसाद राव तथा दो और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल किये हैं। जांच एजेंसी ने वाई एस आर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में अपना चौथा आरोप-पत्र दाखिल किया।
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार ये आरोप पत्र प्रकासम और गुंटुर जिलों में वदरेवु और निजाम पट्टनम बंदरगाह और औद्योगिक गलियारा परियोजना की अनियमितताओं तक ही सीमित रखा गया है। जगनमोहन रेड्डी इन दिनों न्यायिक हिरासत मे हैं। वे और उनके वित्त सलाहकार विजय साई रेड्डी इस आरोप पत्र में मुख्य आरोपी हैं। जगन मोहन रेड्डी की कुछ कंपनियों को भी आरोप पत्र में शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: