रविवार, 9 सितंबर 2012

एनआएचएम मामले में चार आरोप पत्र दाखिल


एनआएचएम मामले में चार आरोप पत्र दाखिल

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई ने करोड़ों रुपए के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के सिलसिले में लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में चार अरोप पत्र दाखिल किए है। समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के इलाहाबाद संवाददाता ने सरकारी सूत्रों से खबर दी है कि २७ डॉक्टरों सहित ३६ लोगों को आरोपी बनाया गया है।
लखनऊ के तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. शुक्ला, डॉ. ए .के. चौधरी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई. एस. सचान के नाम भी आरोप पत्र में हैं। डॉ. सचान लखनऊ जिला जेल में रहस्मयी हालात में मृत पाए गए थे। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए आठ अक्टूबर की तारीख तय की है।
सूत्रों ने बताया कि इन लोगों पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की विभिन्न योजनाओं के तहत एंबुलेंस, दवाईयों, चिकित्सा उपकरणों, प्रचार सामग्री और भवन सामग्री की खरीद में अनियमितताओं के आरोप हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: