अब ट्रेन में
उठायें टीवी का मजा
(प्रियंका)
नई दिल्ली (साई)।
शताब्दी ट्रेनों के यात्री अब सफर के दौरान टीवी देखने का भी मजा उठा सकेंगे
क्योंकि रेलवे ने इन ट्रेनों में टीवी मुहैया कराने का फैसला किया है। रेल राज्य
मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने एस थंगावेलु के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह
जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि
शताब्दी गाडियों में यात्रियों को ऑनबोर्ड टीवी सुविधा देने की योजना के अनुसार
स्थापना, ब्राडकास्टिंग
तथा टीवी चौनलों की लागत एजेंसी द्वारा वहन की जानी है और इसके लिए रेलवे
यात्रियों द्वारा कोई खर्च नहीं वहन किया जाएगा। सोलंकी ने वीर सिंह के एक अन्य
सवाल के जवाब में बताया कि 2011 -12 से इस साल जुलाई तक भोजन की गुणवत्ता के
बारे में 1914 शिकायतें
प्राप्त की गयीं।
उन्होंने बताया कि
इन मामलों में अब 40 मामले
लंबित हैं और शेष का निबटारा कर दिया गया है। सोलंकी ने कहा कि 2011-12 के दौरान रेलवे ने
ऐसे मामलों में 31,339 निरीक्षण
किए जबकि इस साल जुलाई तक करीब दस हजार निरीक्षण किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें