रविवार, 9 सितंबर 2012

स्कूल में धूम्रपान की डॉट से की इहलीला समाप्त


स्कूल में धूम्रपान की डॉट से की इहलीला समाप्त

(आशीष कौशल)

नागपुर (साई)। नागपुर में स्कूल में धूम्रपान के लिए डांट खाने के बाद एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज बताया कि ढनटोली में कक्षा बारहवीं के एक छात्र अक्षय सुदर्शन लोखंडे (17) को शिक्षक ने हाल ही में स्कूल में धूम्रपान करते हुए पकडा था।
पुलिस के मुताबिक, स्कूल प्रशासन ने उसके परिवार को इस संबंध में जानकारी दी।छात्र को इस व्यवहार के लिए शिक्षक ने डांट लगायी जिसके कारण वह शर्मिंदगी महसूस कर रहा था। पांच सितंबर को एक कुएं में छलांग लगाकर लडके ने जान दे दी। परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि लडके को स्कूल से बाहर कर दिया गया जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं: