माथुर का बावर्ची मृत
(दीपाली)
सागर (साई)। सागर संभागायुक्त राजकुमार
माथुर के बंगले पर काम करने वाले बाबर्ची की मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों
में मौत हो गई। पुलिस ने उसकी हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। 50 वर्षीय
दुर्गा प्रसाद पिता बाबूलाल रैकवार सुबह 8 बजे कमिश्नर बंगले पर साहब को चाय बना
रहा था।
संभागायुक्त निवास के सूत्रों ने समाचार
एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल ले
जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के डॉ. बीके रावत
ने मृतक का पीएम किया। पुलिस को अभी पीएम रिपोर्ट नहीं मिली। गोपालगंज थाना
प्रभारी एसएस बघेल का कहना है कि दुर्गा प्रसाद को संभवतः अटैक आया था। पीएम से
स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें