गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

फोटोग्राफर्स एसोसिएशन का अधिवेशन सम्पन्न


फोटोग्राफर्स एसोसिएशन का अधिवेशन सम्पन्न

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर (साई)। मुजफ्फरनगर फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन झंकार उत्सव में उल्लासपूर्वक मनाया गया। शुभारम्भ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। मुख्य अतिथि व्यापारी नेता संजय मित्तल, महेश चौहान, प्रमोद त्यागी, राजेन्द्र काटी, नगर महामंत्री जयपाल शर्मा तथा युवा सपा नेता व एमडीए की एडवाईजरी कमेटी के सदस्य गौरव जैन रहे।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामगोपाल टिन्नू ने जनपद के समस्त फोटोग्राफर्स की समस्याओं पर विचार रखा तथा उनकी समस्याओं के निदान की बात कही। अध्यक्ष टिन्नू ने कहा कि रात्रि दस बजे के बाद विवाह समारोहों में डीजे बंद होने चाहिए जिससे फोटोग्राफर अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें। इसके अतिरिक्त एक महत्वपूर्ण बात रखी गई कि एसोसिएशन से जुड़े समस्त फोटाग्राफर्स का बीमा होना चाहिए क्योंकि वे रात दिन विभिन्न समारोहों की पफोटो खींचने के लिए जाते हैं। मुख्य अतिथि व्यापारी नेता संजय मित्तल व गौरव जैन ने कहा कि फोटोग्राफर समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है। जिनमें प्रेस फोटोग्राफर तथा सामान्य फोटोग्राफर मुख्य हैं। इनके बिना किसी भी कार्यक्रम का आगाज संभव नहीं है। महासचिव ऋषिपाल सैनी ने पिछले वर्ष की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई तथा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया तथा बताया कि हमारी एसोसिएशन में 232 सदस्य हैं। जिनमें 46 पदाधिकारी व 186 साधारण सदस्य हैं। कोषाध्यक्ष मित्रसेन व जिला प्रभारी प्रदीप शर्मा ने फोटोग्राफरों की समस्याओं के तुरंत निदान के लिए जिला प्रशासन सेे अपील की। कार्यक्रम में बुजुर्ग फोटोग्राफरों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिला महासचिव ऋषिपाल सैनी ने जनपद के सभी पफोटोग्राफर्स से संगठन की सदस्यता ग्रहण करने को कहा। कार्यक्रम में सैंकड़ो फोटोग्राफरों सहित सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूूद रहे। इस अवसर पर पत्रकार दीपक भार्गव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: