गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

सरकार आम जनता को जी भरकर लूट रही है


सरकार आम जनता को जी भरकर लूट रही है

(राज कुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। केंद्र सरकार एक तरफ जहां लोगों को सुविधा के नाम पर राहत देने की थोथी घोषणा करती है वहीं दूसरी ओर यह सरकार आम जनता को जी भरकर लूट रही है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब चन्दाना गांव का सत्यवान डाकघर में स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री करवाने के लिए गया। वहां जाकर जब उसने स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री करवाने के बाद पैसों के बारे में पूछा तो उपस्थित कर्मचारी ने उसको 39 रुपए प्रति रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की काट कर हाथ में पकड़ाते हुए पैसे मांगे। जब इस उपभोक्ता ने कहा कि पहले तो 25 रुपए लगते थे तो फिर एक दो माह में ही 14 रुपए की बढ़ोतरी किस प्रकार हुई तो कर्मचारी ने कहा कि यह बढ़ोतरी ऊपर से सरकार की ओर से आई है। जिसके अनुसार हम पैसा ले रहे है। उपभोक्ता दिल मोसकर पैसे देकर वापिस तो आ गया परन्तु उसने कहा कि डाक विभाग द्वारा लोगों को जी भरकर लूटा जा रहा है। इससे अच्छा तो कोरियर के द्वारा काम चलाया जा सकता है। जिसके मात्र 10 से 20 रुपए प्रति नग लगता है और उनकी डाक भी अगले दिन पहुंच जाती है। उन्होंने बताया कि जब उच्च सरकारी कार्यालयों में डाक भेजनी होती है तो उनकी डाक कोरियर के माध्यम से नहीं ली जाती। जिस कारण से मजबूरी वश उपभोक्ताओं को डाक विभाग का शिकार होना पड़ता है। इसी लूट के कारण डाक व्यवस्था फ्लाप हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री के दाम घटाएं जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: