मंगलवार, 29 जनवरी 2013

अनेक व्हीआईपी आएंगे कुंभ स्नान को


अनेक व्हीआईपी आएंगे कुंभ स्नान को

(निधि श्रीवास्तव)

इलहाबाद (साई)। कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी और उनके उपाध्यक्ष पुत्र राहुल गांधी जल्द ही कुंभ स्नान कर पुण्य अर्जित कर सकते हैं। कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी 5 से 9 फरवरी के बीच महा कुंभ में शिरकत कर सकते हैं।
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि सोनिया और राहुल 5-9 फरवरी के बीच अलग-अलग यहां आ सकते हैं। सूत्रों ने यह भी कहा कि रविवार को पार्टी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी को रिसीव किया था, जो यहां दोनों नेताओं के आगमन संबंधी सारी तैयारियां देखने खुफिया तौर पर आए थे। द्विवेदी ने अपने गोपनीय इलाहाबाद दौरे के दौरान द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से मनकामेश्वर मंदिर में और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से भी उनके कैंप में जाकर मुलाकात की। 

कोई टिप्पणी नहीं: