मंगलवार, 29 जनवरी 2013

एयरसेल ने शुरू की रोमिंग फ्री सेवा


एयरसेल ने शुरू की रोमिंग फ्री सेवा

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। वन नेशन वन रेट के तहत निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने देशभर में मोबाइल रोमिंग सेवा शुल्क मुक्त करने की घोषणा की है। यह सुविधा देनेवाली यह देश की पहली कंपनी बन गयी है। एयरसेल के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने बताया कि कंपनी ने वन नेशन वन रेट के नाम से यह सुविधा शुरू की है। उन्होंने बताया कि एयरसेल के उपभोक्ता देश में कहीं से भी और कहीं भी सामान्य दरों पर फोन कर सकते हैं।
यह सुविधा कॉल के अलावा एसएमएस और इंटरनेट सेवा के लिए भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि भारत का दूरसंचार बाजार दुनिया में सबसे चुनौतीपूर्णऔर व्यापक संभावनाओं वाला बाजार है। बाजार में वहीं कंपनी टिक पायेगी जो उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा दे सके। इसी को ध्यान में रखते हुए एयरसेल ने उद्योग में यह क्रांतिकारी कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय दूरसंचार उद्योग में एक नयी शुरुआत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: