बुधवार, 30 जनवरी 2013

मोहित को मिलेगी विकलांग पैंशन


मोहित को मिलेगी विकलांग पैंशन

(एस.के.खरे)

सिवनी (साई)। जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर अजीत कुमार ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में १०९ आवेदकों ने अपने समस्या आवेदन दिये। कलेक्टर ने प्राप्त सभी प्रकरणों में सुनवाई कर संबंधित विभागाधिकारियों को प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने को कहा। जनसुनवाई में आज मोहित पिता अशोक बरमैया (१३ वर्ष ) की माता श्रीमती गंगाबाई ने बताया कि मोहित मानसिक रूप से विकलांग है। उसका निरूशक्तता प्रमाण पत्र भी बना है, परन्तु कतिपय कारणों से मोहित को विकलांग पेंशन नहीं मिल पा रही है। मां ने कहा कि मोहित को विकलांग पेंशन मंजूर करें। कलेक्टर ने निरूशक्तता प्रमाण-पत्र देखकर माता को आश्वास्त किया कि मोहित को अगले माह से विकलांग पेन्शन मिलेगी। जनसुनवाई में एक महिला ने उसे अपने दिवंगत पति के स्थान पर अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने की अर्जी दी। उसने बताया कि उसके पति स्वर्गीय विष्णुप्रसाद सिसोदिया की वर्ष २०१० में आकस्मिक मृत्यु हो गई। वे १९९० से पी.डब्ल्यू. डी. के ई. एंड एम. आफिस में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत थे। वर्ष २००८ में उन्हें उपयंत्री के रूप में नियुक्ति मिली और केवल दो वर्ष की सेवा के दौरान २०१० में उनकी मृत्यु हो गई। इस प्रकरण में कलेक्टर ने फौरन असिस्टेंट इंजीनियर पी.डब्ल्यू. डी. (ई. एंड एम.) आफिस से बात कर प्रकरण की वस्तुस्थिति पूछी। असिस्टेंट इंजीनियर ने बताया कि दिवंगत की शासकीय सेवाकाल की अल्पावधि के कारण उनकी पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान नहीं है। कलेक्टर ने आवेदिका को इस तथ्य से अवगत कराया। जनसुनवाई में एक वृद्वा ५ वर्षीया यतीम बश्ची को लेकर आई थी। रिश्ते में बश्ची की नानी ने कहा कि बश्ची की माता की मृत्यु हो चुकी और पिता उसे छोडकर जा चुका है, बश्ची अपने ननिहाल में रह रही है। नानी ने कलेक्टर से अनाथ बश्ची को मदद दिलाने की गुजारिश की। कलेक्टर ने आवेदिका को आश्वस्त किया कि वे अनाथ बश्ची को हर संभव तरीके से मदद दिलायेंगे। जनसुनवाई में आज नागपुर रोड स्थित खैरी सिमरिया की महिलाओं ने अपनी संयुक्त अर्जी में गांव में पीने के पानी की परेशानी से निजात दिलाने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि करीब १५०० की आबादी वाले इस गांव में पानी की भारी समस्या है। हैंडपंप बंद है क्योंकि उनसे फ्लोराइड निकलता है। कलेक्टर ने फौरन ई.ई. पी.एच.ई. से बात कर समस्या का निदान करने को कहा। ई.ई. ने आश्वासन दिया कि अगले १० दिन में गांव में पानी की समस्या दूर कर दी जायेगी। रूबरू जनसुनवाई में दूरदराज से आये आवेदकों द्वारा अपनी पट्टे की जमीन/निज सम्पत्ति पर किसी अन्य द्वारा अतिक्रमण/अवैध कब्जा हटवाने, गंभीर बीमारी के इलाज हेतु सहायता राशि दिये जाने, राजस्व अभिलेखों में सुधार किये जाने, बी.पी.एल. का राशन कार्ड बनवाने, अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने, नौकरी दिलाने, विकलांग पेंशन दिलाने, घरेलू हिन्सा से निजात दिलाने, बीमारी का इलाज करवाने, तथा अन्य विविध प्रकार के आवेदन दिये गये। कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी प्रकरणों का संवेदनशीलतापूर्वक निदान करने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं: