बुधवार, 30 जनवरी 2013

गर्भपात कराने वाले डाक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज


गर्भपात कराने वाले डाक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। अवैध तरीके से गर्भपात कराने वाले डाक्टरों के खिलाफ अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया। इस मामले से नगर के अनेक प्राईवेट अस्पताल संचालको मे हडकम्प मचा हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर रोड निवासी रेलवे से रिटायर्ड सत्यपाल सिह के मकान में सुनील नामक व्यक्ति किरायेदार के रूप मे रह रहा है। बताया जाता है कि सुनील की पत्नि पुष्पा चार माह की गर्भवती थी। विगत 23 नवम्बर 2012 को अपने परिजनों के साथ वह नसीरपुर रोड स्थित राजपूत नर्सिग होम पर अवैध तरीके से गर्भपात कराने के लिए गई हुई थी। चर्चा है कि लाल बाग निवासी मैनपाल सिह पुत्र महेन्द्र सिह जो कि मानव कल्याण समिति का पदाधिकारी है। मैनपाल के अनुसार उक्त नर्सिग होम के समीप वह स्वयं तथा कुंवरपाल, रतेरू आदि अनेक लोग बैठे हुए थे। पुष्पा के चीखने की आवाज सुनकर जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो अधिक रक्त स्राव के कारण पुष्पा की मौत हो चुकी थी। अदालत के आदेश पर आरोपी डाक्टर मुकेश व डा.सीमा तथा दो अन्य लोगों के खिलापफ नई मन्डी थाने मे मामला दर्ज किया गया। इस मामले से अस्पताल संचालको ंमंे हडकम्प मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: