सोमवार, 11 फ़रवरी 2013

चोरगिरोह का भांडाफोड़ करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार


चोरगिरोह का भांडाफोड़ करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। तितरम पुलिस ने एक चोरगिरोह का भांडाफोड़ करते हुए 3 आरोपी गिरफ्तार किए है। आरोपियों के कब्जा से चोरीशुदा बाईक बरामद करने उपरांत 2 आरोपियों से पुलिस रिमांड दौरान मोबाईल दुकान से चोरीशुदा संपत्ती भी बरामद कर ली गई। दोनों आरोपियों ने गांव उपलाना में भी एक मोबाईल दुकान से रात्री समय सेंधमारी करना कबुला है, जिस बारे वहां की पुलिस को सुचित कर दिया गया। दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया एएसआई रमेश चंद की टीम नें तितरम मोड़ पर नाकाबंदी दौरान हिरोहॉडा स्प्लैंडर बाईक पर सवार आरोपी सचिन, प्रदीप व सन्नी वासीयान राहड़ा जिला करनाल को काबु किया। जांच करने पर बाईक चोरीशुदा पाई गई, जिस पर जाली नम्बर प्लेट लगी हुई थी। व्यापक पुछताछ करने उपरांत आरोपी सचिन व प्रदीप ने 19 जनवरी की रात रमाना-रमानी से एक मोबाईल दुकान का शटर तोड़कर चोरी करना व थाना अंसध तहत उपलाना में भी मोबाईल दुकान से चोरी की वारदात कबुल की है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आरोपी सन्नी को न्यायिक हिरासत तथा सचिन व प्रदीप का 11 फरवरी तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया। थाना पुंडरी के एएसआई गुरदेव ङ्क्षसह ने सुनील कुमार वासी हाबड़ी की रमाना-रमानी स्थित दुकान से चोरीशुदा संपत्ती बरामद कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं: