इनैलो नेताओं को
साजिश के तहत फंसाने पर जनता आक्रोश से भरी: माजरा
(ब्यूरो कार्यालय)
कैथल (साई)। कलायत
के विधायक रामपाल माजरा ने कहा ंिक जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में इनैलो नेताओ को
कांग्रेस द्वारा एक साजिश के तहत फंसाया गया है जिसका खामियाजा उसे आगामी लोस व
विस चुनावों में भुगतना पड़ेगा। वे गांव काकौत, नरड़, सौंगल आदि गांवों
में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गांव काकौत की आम्मा पट्टी चौपाल में लोगों
को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जेबीटी शिक्षक भर्ती के तहत इनैलो सुप्रीमो
औमप्रकाश चौटाला व प्रधान महासचिव अजय चौटाला द्वारा 3206 युवकों को बिना कोई
रिश्वत लिए नौकरी देकर उनसे जुड़े परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का काम
किया है। जबकि देश में हुए घोटालों में कोयला घोटाला सबसे बड़ा घोटाला साबित हुआ है
लेकिन इसमें कांग्रेस सांसदों की संलिप्तता के कारण उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई
है। कांग्रेस सरकार इस घोटाले को छिपाने के प्रयास क र रही है। उन्होंने कहा कि
जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में इनैलो नेताओं को हुई जेल से प्रदेश की जनता आक्रोश
से भरी है। इस अवसर पर औमप्रकाश पौलू पूर्व सरपंच काकौत, बलदेवराज, बचनाराम, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, धर्मसिंह, अनिल प्रजापत, नरेश, सोनू, पालाराम आदि
कार्यकर्त्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें