गुरुवार, 21 मार्च 2013

ट्विटर पर कमल नाथ के चर्चे जोरों पर


ट्विटर पर कमल नाथ के चर्चे जोरों पर

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ बुधवार को ट्विटर पर छाए रहे। उन्होंने सरकार के बारे में बयान देते हुए कहा कि सरकार न ही सुस्त है और न ही किसी खतरे में है। इस बयान के बाद ही ट्विटर पर कमल नाथ को लेकर चटखारे लिए जाने लगे। कमल नाथ दिनभ्ज्ञार ट्विटर ट्रेंड्स में छाए रहे।
सोशल नेटवर्किंग वेब साईट पर कमल नाथ को लेकर किए गए ट्विटस में प्रमुख रहे ट्विट निम्न हैं।
0भ्ज्ञाूपेंद्र चौबे
बेचारे बेनी प्रसाद वर्मा, कमलनाथ उनके साथ ऐसे आ रहे हैं जैसे बेनी कोई स्कूली छात्र हों। एक बार फिर मुलायम सिंह कामयाब हुए।
0 प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया
कमलनाथ ने कहा- किसी नेभ्ज्ञाी संसद के बाहर याभ्ज्ञाीतर सरकार की संख्या को चुनौती नहीं दी है।
0 दिबांग
कमलनाथ ने कहा- मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि हम एक सुस्त (लेम डक) सरकार हैं...हम न ही लेम हैं और न ही डक. सरकार एकदम स्थिर है।
0 सौरभ एस.
अब वह सरकारी खर्च पर स्विट्जरलैंड की सैर का मजा ले सकेंगे।
0 हेमंत चौधरी
कमलनाथ- 15 प्रतिशत रिश्वत की कसम, यूपीए खतरे में नहीं है। प्रिय कमलनाथ जी, हम जानते हैं कि यूपीए खतरे में नहीं है, देश खतरे में है।
0 सीएस प्रवीण जैन
खतरा तो जनता को है आपसे!!... सरकार स्थिर, कोई खतरा नहीं है - कमलनाथ
0 शिव
कमलनाथ जी का कहना है की यूपीए सरकार ष्स्टेबल ष्है ....जी हाँ स्टेबल तो है ही , जब तक सीबीआई नाम का चाबुक है , सारे घोड़े काबू में ही हैं
0 अनिल वाधवा
लोकतंत्र में दरवाजे खिड़कियाँ सब खुली रहती हैं -कमलनाथभ्ज्ञााई साहब सरकार बचानी है तो सीधे-सीधे बोलिये श्तिजोरीश्, कहीं अज्ञानतावश कुछ छूट न जाये
0 राम आर्य
सरकार पूरी तरह से स्थिर, कोई खतरा नहींरू कमलनाथ!!! स्थिर ही तो है, करेभ्ज्ञाी तो कुछ रू)
0 आर ए
कल तक मैं सोचता था कि कमल नाथभ्ज्ञााजपा के सांसद हैं, कम से कम उनके नाम से तो यही लगता है।
0 हेमंत एम डोंगरे
जोड़ तोड़ की राजनीति के लिए कमलनाथ उचित व्यक्ति हैं...प्रमोद महाजन की तरह। लेकिन उन्हेंभ्ज्ञाी अपने बेटे पर नजर रखनी चाहिए, कहीं वहभ्ज्ञाी किसी का आदी न हो।
0 श्रुति
यह दिन वाकई में बहुत ही पिटा हुआ है....हद है...कमलनाथ लेम डक बयान के लिए ट्रेंड कर रहे हैं।
0 फेकजुर्नाे
क्या कमलनाथ को अपने नाम में कमल होने के कारण किसी ने अभी तक सांप्रदायिक कहा है?

कोई टिप्पणी नहीं: