गुरुवार, 21 मार्च 2013

लुधियाना : साई संध्या का आयोजन


साई संध्या का आयोजन

(राजकुमार)

लुधियाना (साई)। श्री शिव साई संध्या समिति द्वारा बीआरएस नगर स्थित जगजीत सिंह पिंकू के निवास स्थान पर 50वीं विशाल साई संध्या प्रधान विकास थापर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर बाबा मीना शाह विशेष रूप सेभ्ज्ञाक्तों को आशीर्वाद देने के लिए आए। साई संध्या में मुख्य अतिथि श्री शिव वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुंबर तथा अश्विनी गर्ग शामिल हुए।
इस मौके पर सुरजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, कुंवरजीत सिंह, नरिंदर चोपड़ा, विकास सूद, सचिन शर्मा, मंगत राय सचदेवा, अनिल जगोता, रोहित गुप्ता,भ्ज्ञाीमसेन कपूर, पं. शशिधर, ज्योतिसना थापर, स्वर्ण कौर, मीनू सिंह, आशु सूद व मोनिका शर्मा आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: