गुरुवार, 21 मार्च 2013

मुजफ्फरनगर : मंडी समिति के लाखों रूपये के फर्जीवार्ड में डीएम का छापा


मंडी समिति के लाखों रूपये के फर्जीवार्ड में डीएम का छापा

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर (साई)। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने मंडी समित के लाखों रूपये के घोटाले की जांच की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रेलवे रोड स्थितभ्ज्ञाारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा मे मंडी समिति का खाता है। जिसका संचालन मंडी समिति के सचिव व सभापति के संयुक्त हस्ताक्षर से होता है। आरोप है कि कुछ माह पूर्व दो लोगों ने धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर ग्लौबल इन्ड।प्राइवेट लिमिटेड के नाम से सैन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया व ओरियन्टल बैंक ऑफ कामर्स में दो फर्जी खाते खोले। आरोप है कि उक्त दोनों लोगो ने मंडी समिति के फर्जी चैक तैयार कर उन पर फर्जी हस्ताक्षर करके लगभग 38 लाख रूपये से अधिक के चार चैक एसबीआई दिल्ली मंे क्लीयरिंग के लिए प्रस्तुत कर उक्त चैकों काभ्ज्ञाुगतान ले लिया। चर्चा यहभ्ज्ञाी है कि लाखों रूपये के इस घोटाले में कुछ स्थानीय अधिकारियों कीभ्ज्ञाी मिलीभ्ज्ञागत है। वहीं दूसरी ओर बुधवार सुबह डीएम सुरेन्द्र सिह रेलवे रोड स्थित एसबीआई मुख्य शाखा पर पहंुचे तथा चीफ मैनेजर ओमप्रकाश सांधवानी से इस मामले में चल रही कार्रवाई की प्रगति के सम्बन्ध मंे जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने मंडी समिति के करीब 38 लाख रूपये जल्द से जल्द मंडी समिति के खाते मंे वापिस जमा कराये जाने की बात कही। डीएम सुरेन्द्र सिह ने इसके अलावा बैंक की व्यवस्थाओ का जायजाभ्ज्ञाी लिया। डीएम सुरेन्द्र सिह ने वहां मौजूद ग्राहको से बैंक की सेवाओं के विषय मे जानकारी हासिल की। इस दौरान बैंक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं: