नवरोज हर्षोल्लास से मना
(मणिका सोनल)
नई दिल्ली (साई)। पारसी नववर्ष, नवरोज आज दुनियाभर में हर्षाेल्लास के
साथ मनाया जा रहा है। आज के दिन लोग अगियारी में प्रार्थना करके नए साल का स्वागत
करते हैं। आज मुंबई में जमकर उत्साह देखने को मिल रहा है। मुंबई में पारसी समुदाय
नवरोज को पारंपरिक हर्षाेल्लास के साथ मना रहा है।
मुंबई से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के
ब्यूरो से निधि गुप्ता ने बताया कि नवरोज यानी पारसी नववर्ष मुम्बई में बड़े ही
उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। नवरोज मनाने का इनका एक अनोखा रिवाज है जिसमें एक
मेज पर सात अलग-अलग तरह के खाद्य पदार्थ पेश किए जाते हैं। यह नव वर्ष की नई
शुरूआत को दर्शाता है। मुम्बई के पारसी समुदाय के लोगों ने आज शहर के पारसी
जिमखाने में एक पारम्परिक समारोह का आयोजन किया है। इस समारोह से जमा हुए पैसों को
जरूरतमंदों को दान किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें