शुक्रवार, 8 मार्च 2013

पचास लाख टन गेंहू होगा निर्यात


पचास लाख टन गेंहू होगा निर्यात

(शरद)

नई दिल्ली (साई)। इस साल गेंहूं की बंपर पैदावार हुई है। सरकार ने गेंहू के विशाल भंडार को देखते हुए अपने गोदामों से पचास लाख टन गेंहू निर्यात करने को मंजूरी दी है और निर्यात प्रक्रिया तेज करने के लिए इसमें निजी व्यापारियों को भी शामिल किया है। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में खाद्य मंत्री प्रोफेसर के वी थॉमस ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से चालू वित्त वर्ष में ९५ लाख टन गेंहू निर्यात करने की अनुमति दी गई है। श्री थॉमस ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कारोबारी कंपनियां गेंहू के निर्यात में भाग नहीं लेंगी। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त निजी व्यापारियों को २०११-२०१२ की गेंहू की फसल को निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी और इसका आधार मूल्य एक हजार चार सौ अस्सी रुपये प्रति क्विंटल होगा।
उधर, दूसरी ओर भूमि अधिग्रहण विधेयक पर मतभेद सलझाने के लिए कल बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। अब इस महीने की २० तारीख को फिर बैठक होगी। विधेयक में उन किसानों की चिंताओं का समाधान करने के प्रावधान किए गए हैं जिनकी जमीन सेज जैसी विकास परियोजनाओं के लिए ली जाती है। बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: