शुक्रवार, 8 मार्च 2013

हेलीकाप्टर मामले में नोटिस जारी


हेलीकाप्टर मामले में नोटिस जारी

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। रक्षा मंत्रालय ने अगस्तावेस्टलैंड से कहा है कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में जिन कंपनियों की आड़ में रिश्वत दी गई उनके साथ अपने संबंधों के बारे में एक हफ्ते के भीतर स्पष्टीकरण दें। कंपनी को इससे पहले कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था जिसके जवाब को रक्षा मंत्रालय ने खारिज कर दिया।
मंत्रालय ने अगस्तावेस्टलैंड से पूछा है कि ट्यूनिशिया और भारत की फर्मों आईडीएस इन्फोटेक और ऐरोमैट्रिक्स के साथ अपने लेन-देन की सूचना उपलब्ध कराए। इटली के अधिकारियों ने तीन हजार छह सौ करोड़ रूपए के हेलीकॉप्टर सौदे में तीन सौ ६२ करोड़ रूपए की रिश्वत देने के आरोपों की जो जांच की है उसमें आईडीएस इन्फोटेक और ऐरोमैट्रिक्स का नाम भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: