सात नए शहर बसाने
का प्रस्ताव
(शरद)
नई दिल्ली (साई)।
नगरीकरण की समस्या से निपटने के लिए महानगरों एवं अन्य शहरों के आसपास नई आबादियों
को विकसित करने की केंद्र सरकार ने योजना बनाई है। वित्त मंत्री पलनिअप्पम चदंबरम
ने अपने बजट अभिभाषण के दौरान कहा कि दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआइसी)
परियोजना पर काम तेजी से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस
परियोजना में सात नये शहर बसाये जायेंगे। इसके साथ ही गुजरात का धौलेरा और
महाराष्ट्र का शेंद्रा बिदकिन, स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी बनाया जायेगा, जिस पर अगले
वित्तीय वर्ष में काम शुरू होगा।
इसके लिए जरूरत
पड़ने पर केंद्र सरकार अतिरिक्त फंड मुहैया करायेगी। इसके अलावा, डिपार्टमेंट ऑफ
इंडस्ट्रियल पॉलिसी ऐंड प्रोमोशन (डीआइपीपी) और जापान इंटरनैशनल को-ऑपरेशन एजेंसी
(जेआइसीए) साथ मिल कर चेन्नई-बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए एक सघन योजना पर
काम कर रहे हैं। इसके क्रियान्वयन में तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश और
कर्नाटक की सरकारों का सहयोग लिया जायेगा। वित्त मंत्री ने बताया कि इसके बाद
बेंगलुरु-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर काम शुरू किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें