हवा में उछली गाय
महिला पर गिरी!
(आंचल झा)
रायपुर (साई)।
छत्तीगढ़ के जिला मुख्यालय राजनांदगांव से 10 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 6
मुम्बई-कोलकाता हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने गाय को ठोकर मारी जिससे गाय उछलकर
सर्विस एक फैक्टरी से घर जा रही महिला पर गिरी जिससे की उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना इस प्रकार है
कि राजनांदगांव सीएसपी दीपमाला कश्यप ने बताया कि तुमडीबोड के पास तेज रफ्तार में
जा रही गुजरात की एक कार क्रमांक जीजे 22 ए 2132 ने हाईवे पर चल रही एक भारी भरकम
गाय को ठोकर मारी और गाय उछलकर हाईवे के समीप सर्विस रोड पर एक महिला पुनिया बाई
(22) पर गिर पडी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें