साई वसणशाह दरबार
की हरिद्वार यात्रा 14 अगस्त से
(कमल आहूजा)
उल्हासनगर (साई)।
हरिद्वार में भगवान झुलेलाल की पूजा-आराधना हेतु साई वसणशाह दरबार की ओर से पूज्य
बहराणा साहब के भव्य कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष भी किया गया है। सैकड़ों की संख्या
में भक्तगण हरिद्वार यात्रा के लिए तैयारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर साई वसणशाह
दरबार की ओर से प्रिन्स साई कालिराम की ओर से भक्तों से अपील की गयी है कि जो भी
भक्त हरिद्वार यात्रा पर एसवीएस मंडली के साथ चलना चाहता हो वो दरबार साहब में आकर
अपना नाम दर्ज करवा सकता है ताकि उन भक्तों की टिकट और अन्य सुविधाओं का बंदोबस्त
किया जायेगा। उल्हासनगर से हरिद्वार की यह यात्रा 14 अगस्त हो शुरू होगी।
उल्हासनगर कैंप-5
स्थित विश्व प्रसिद्ध साई वसणशाह दरबार की ओर से इस वर्ष भी आगामी 14 अगस्त को
हरिद्वार में लाल साई की याद में और उनकी पूजा-आराधना हेतु पूज्य बहराणा साहब का
आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रिन्स साई कालिराम ने बताया कि 14
अगस्त को हरिद्वार के लिए भक्तों की टोली हरिद्वार पहुंचकर वहां बहराणा साहब की
धूम मचायेगी। उन्होंने भक्तों से अपील करते हुए कहा कि जो भी भक्त इस यात्रा में
शामिल होना चाहता है वह जल्द से जल्द साई वसणशाह दरबार में आकर अपना नाम दर्ज करवा
ले ताकि उस भक्त की टिकट के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का बंदोबस्त किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें