सलाम बने बेरूत के
वजीरे आज़म
(टी.विश्वनाथन)
दुबई (साई)। बेरुत
के ६८ वर्षीय निर्दलीय सांसद तम्मम सलाम को लेबनान का नया प्रधानमंत्री मनोनीत
किया गया है। राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में सलाम ने कहा कि उनकी प्राथमिकता
राष्ट्रीय हित की सरकार गठित करने और लेबनान को पड़ोसी देश सीरिया के संघर्ष में
किसी भी पक्ष की तरफदारी से अलग रखने की होगी। ब्यौरा हमारे संवाददाता से।
लेबनान के नए
प्रधानमंत्री को संसद के १२८ में से १२४ सांसदों ने समर्थन देकर उनके नेतृत्व में
नई कैबिनेट के गठन का रास्ता साफ कर दिया है। नई सरकार जून में होने वाले संसदीय
चुनाव को अजांम देगी। अपने पहले भाषण में तम्मम सलाम ने कहा कि वे लेबनान में
विभिन्न गुटों की राजनीति से परे हटकर देश को मजबूत बनाने पर जोर देंगे। उन्होंने
साफ किया कि उनका इरादा सीरिया के संकट से लेबनान को अलग रखना है। गौरतलब है कि
लेबनान के दो परस्पर विरोधी राजनीतिक गुट सीरिया सरकार और विद्रोही गठबंधन को
समर्थन देते रहे है। लेबनान में करीब ४ लाख सीरियाई शरणार्थियों ने शरण ले रखी है
जो आर्थिक संकट का कारण बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें