रविवार, 7 अप्रैल 2013

कैथल में पहुंचने पर हुआ अण्णा का जोरदार स्वागत


कैथल में पहुंचने पर हुआ अण्णा का जोरदार स्वागत

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। समाजसेवी अन्ना हजारे का कैथल पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। जाट स्कूल खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में अन्ना को देखने एवं सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जाट स्कूल में अन्ना समर्थक राधेश्याम प्रजापति के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने अन्ना हजारे का स्वागत किया। हजारे ने कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि कैथल में लोगों के जोश को देखते हुए उनमें भी २५ साल के युवा जैसा जोश आ गया है। भाषण में उन्होंने कहा कि सारी जगह गड़बड़ है। जनतंत्र मोर्चा का गठन देश की जनता को जागरूक करके विशाल जनआंदोलन खड़ा करने के लिए किया गया है। वे रानजीति में नहीं आएंगे न ही किसी राजनैतिक दल को समर्थन देंगे। उनका मकसद असली मालिक जनता को उसका हक दिलवाना है। अन्ना ने कहा कि हार्ट अटैक या किसी बिमारी से मरने से अच्छा है कि वे देश के लिए अपनी जान दें। इसी कारण पूरे देश की यात्रा पर निकले हैं। ताकि जनता को जागरूक किया जा सके। उन्होंने कार्यक्रम आयोजक राधेश्याम को बधाई देते हुए कहा कि आजादी के बाद ६६ सालों में भी सुधार नहीं हो पाया। अंगरेजी शासन के १५० सालों में भी इतनी लूट नहीं हो पाई थी, जिनती की आजादी के बाद हुई। कार्यक्रम में अन्ना समर्थक राधेश्याम प्रजापति, ओमप्रकाश करोड़ा, एडवोकेट पुनीत चौधरी, गुरूतेगबहादुर सेवा दल के मनिंद्र सिंह एडवोकेट, सरदार वीरेंद्र सिंह, राजेश पंडित, डा. अश्वनी हृतवालसुरेंद्र राणा, सीता राम दयौरा, कृष्ण सौंगल, नरेंद्र सिंह, सहित कई गणमान्य लोगों एवं संगठनों ने अन्ना का कैथल पहुंचने पर स्वागत किया। अन्ना के साथ इस यात्रा में पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह, संतोष भारतीय, मौलाना सुफी जिलानी भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: