स्मार्ट डीएल कार्ड
योजना अधर में
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (साई)।
दो दिन पूर्व डीएम सुरेन्द्र सिंह ने एआरटीओ कार्यालय में स्मार्ट डीएल कार्य
योजना का शुभारम्भ किया था। उस दिन दर्जनों अधिकारियों के स्मार्ट डीएल कार्ड
एआरटीओ कार्यालय ने जारी किये थे तथा बताया गया था कि बुधवार से आम लोगों के
स्मार्ट डीएल कार्ड दो सौ रूपये लेकर बनाये जायेंगे। लेकिन स्मार्ट डीएल कार्ड
योजना क्या अधिकारियों के ही मात्र एक दिन चलाई गई थी। बुधवार व बृहस्पतिवार को
सैंकड़ों लोग स्मार्ट डीएल कार्ड बनवाने के लिए एआरटीओ कार्यालय पहुंचे तो उन्हें
बताया गया कि अभी आगामी सूचना तक स्मार्ट डीएल कार्ड नहीं बनाये जायेंगे। इस बात
से स्मार्ट डीएल कार्ड बनवाने गये लोग परेशान हो गये। जानकारी के अनुसार स्मार्ट
डीएल कार्ड बनाने वाली मशीन एआरटीओ कार्यालय में लखनऊ से आ तो गई है लेकिन योजना
का शुभारम्भ करते हुए अधिकारियों के स्मार्ट डीएल कार्ड बनाने के लिए कम्प्यूटर
ऑपरेटर कहीं बाहर से बुलाया गया था जो शुभारम्भ के बाद अधिकारियों के कार्ड बनाकर
चलता बना। आम जनता स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए परेशान घूम रही है क्योंकि उन्हें
एआरटीओ कार्यालय की खिड़की नं. सात पर बैठे कर्मचारी ने बता दिया है कि अभी स्मार्ट
कार्ड नहीं बन रहे हैं। जब स्मार्ट कार्ड बनेंगे तो सूचना अखबारों में प्रकाशित
करा दी जायेगी।
सवाल आखिर यह है कि
क्या डीएम सुरेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों के लिए ही उक्त स्मार्ट कार्ड योजना
शुरू की गई थी। आम जनता की कोई चिन्ता एआरटीओ कार्यालय को नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें