विदेशी निवेशकों का
रूख सकारात्मक: प्रणव
(शरद)
नई दिल्ली (साई)।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में विदेशी
निवेशकों का रूख सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि वर्ष २०११ की तुलना में २०१२ में
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारत में ज्यादा निवेश किया है। २०१२ में एक दशमलव छह
लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ था जबकि २०११ में ३९ हजार करोड़ रूपये का निवेश हुआ
था।
श्री मुखर्जी ने
कहा कि अमरीका और चीन के बाद भारत निवेश के लिए तीसरा सबसे पसंदीदा देश बना हुआ
है। उन्होंने कहा कि घरेलू बचत की ज्यादातर राशि सरकारी घाटा पूरा करने में
इस्तेमाल हो जाती है। राष्ट्रपति ने कहा कि राजकोषीय घाटा कम किया जाना चाहिए, ताकि बचत का
ज्यादातर हिस्सा निवेश के लिए उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा कि यह
सच है कि हमारी आर्थिक विकास दर पिछले दो वर्षाे से घट रही है। यह भी सच है कि
जबतब वर्तमान सूक्ष्म आर्थिक संकेत जैसे कीमतों का स्तर संतुलन बनाना, चालू खाता, नहीं
सुुधरेंगे तबतक आर्थिक विकास में ९
प्रतिशत की दर पर लाना मुश्किल होगा।


New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें