तीन पुलिसकर्मी निलंबित
(दीपांकर श्रीवास्तव)
लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश में
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंची महिला प्रदर्शनकारियों के साथ दुर्वयवहार की
बात ने अब तूल पकड़ लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलीगढ़ के
सिविल लाइन्स क्षेत्र के सर्कल अधिकारी ए के सिंह सहित तीन पुलिसकर्मियों को कल
महिला प्रदर्शनकारियों के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों के अभद्र व्यवहार की घटना के
सिलसिले में निलंबित किया गया है।
ज्ञातव्य है कि महिला प्रदर्शनकारी
अलीगढ़ के नगला कलार क्षेत्र में छह वर्ष की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म के बाद
उसकी हत्या किए जाने का विरोध कर रहे थे। लखनऊ जिले के एक थाना प्रभारी सहित सात
पुलिसकर्मियों को पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में
निलंबित कर दिया गया है। बिजनौर जिले के
तीन पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें