सोना जबर्दस्त ढलान पर
(अतुल खरे)
मुंबई (साई)। आसमान के शिखर पर पहुंचा
सोना अब एक बार फिर लुढ़ककर नीचे आ गया है। सोना के दामों में जारी गिरावट से
ग्राहकों की चांदी है। दाम घटने से शादी विवाह करने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी
की लहर दिखाई दे रही है। सोना चांदी के दाम घटते ही ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक
पहुंचने लगे हैं। ग्राहकों की संख्घ्या में 60 से 70 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है जिससे
मार्केट में माल कम पड़ रहा है। इस बार शादियां अधिक है व सोना चांदी के भाव कम
होने से लोग ज्यादा जेवरात खरीद रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें