फोकट में नहीं मिलेगा नया वोटर आईडी!
(आकाश कुमार)
नई दिल्ली (साई)। आने वाले समय में वोटर
आईडी कार्ड के लिए भी मतदाता को कीमत चुकानी होगी। पीएमओ के सूत्रों ने समाचार
एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मौजूदा वोटर्स की जेब अब ढीली होने वाली है। नए
वोटर्स को यह कार्ड बिना किसी कीमत के यानी निशुल्क ही मिलेगा।
सूत्रों ने साई न्यूज को बताया कि
पुराने वोटर कार्ड की तुलना में यह थोड़ा अलग होगा। अब तक लैमिनेटिड वोटर आईडी पर
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो नजर आती है पर सूत्रों के अनुसार अब जो कार्ड जारी किये
जाएंगे वह चमकीले प्लास्टिक के कार्ड होंगे। जिन पर वोटर की रंगीन फोटो होगी। यह
कुछ-कुछ ड्राइविंग लाइसेंस की तरह नजर आयेगा।
इलेक्शन कमिशन के सूत्रों ने समाचार
एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इलेक्शन कमिशन मंगलवार को नए ईपीआईसी डिजाइन को
मंजूरी दे चुका है, वहीं अब चर्चा इस बात पर चल रही है कि नये कार्ड तैयार करने का ठेका
किसी प्राइवेट फर्म को दिया जाए या नासिक में सरकारी प्रेस-इंडिया सिक्योरिटी
प्रेस को दिया जाए। निर्वाचन सदन के सूत्रों के मुताबिक नये ईपीएआईसी के लिए 40 रूपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें