सत्य सांई कॉलेज के
लेक्चरार पर आईपीएल सट्टे में कार्यवाही
(ब्यूरो कार्यालय)
सीहोर (साई)। जिला
मुख्यालय पर क्रिकेट का सट्टा जोरों पर चलता है इस बात की पुष्टि आज पुलिस द्वारा
आइपीएल क्रिकेट पर सट्टा लिखते हुए एक युवक को पकड़ा है। युवक सत्य सांई कॉलेज में
लेक्चरार है। सत्य सांई कॉलेज द्वारा उपरोक्त लेक्चरार को निलबिंत कर दिया गया है।
कोतवाली पुलिस से
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह सत्य सांई कॉलेज के बाहर आइपीएल क्रिकेट पर
सट्टा लगाते हुए सत्य सांई के लेक्चरार मनीष शर्मा को पकड़ा गया है। मोबाइल पर
स्थानीय ब्रोकर को क्रिकेट का सट्टा लगाते हुए मनीष सर को पकड़ा गया है। उनके पास
से मोबाइल जब्त किया जाकर करीब आठ हजार दो सौ रुपए नकद जब्त किए गए है।
कोतवाली टीआई सतीश
महलवाला द्वारा बताया गया कि सत्य सांई कालेज के बाहर से मनीष को पकड़ा गया है उनसे
पूछताछ की जा रही जिसके बाद अन्य क्रिकेट सटोरियों के नामों का खुलासा होने की
संभावना है। सत्य सांई कॉलेज के डीन मुकेश तिवारी ने बताया कि मनीष शर्मा को
निलबिंत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें