राखी के पास 1.6 लाख, आशुतोष के पास 8 करोड़
(एडविन अमान)
नई दिल्ली (साई)। उत्तर पश्चिमी
दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राखी बिरला के पास 1.6 लाख रूपये की चल
संपत्ति है।
राखी ने यह घोषणा आज दाखिल अपने
नामांकन पत्र के साथ की है। दो अन्य प्रत्याशी आशुतोष और राजमोहन गांधी ने भी
क्रमशरू चांदनी चौक और पूर्वी दिल्ली से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आशुतोष ने
लगभग आठ करोड़ रूपये की अपनी संपत्ति घोषित की है जिसमें उनके और उनकी पत्नी की चल
और अचल संपत्तियां शामिल हैं।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें