किराना दुकानों में बिक रही है अवैध शराब
(अय्यूब कुरैशी)
सिवनी (साई)। आबकारी और पुलिस महकमे की कथित अनदेखी के चलते जिले भर
में अवैध शराब का कारोबार पूरे शवाब पर ही नजर आ रहा है। आलम यह है कि किराना
दुकानों पर शराब भी मिल रही है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के बंडोल ब्यूरो से अवनीश बरमैया ने पुलिस
सूत्रों के हवाले से बताया कि बंडोल पुलिस के द्वारा एक किराना दुकान में शराब बेच
रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंडोल पुलिस को
जानकारी मिली कि सोनाडोंगरी में स्थित एक किराना दुकान में अमरदीप कौर नामक एक
महिला शराब बेच रही है।
सूचना मिलने पर महिला एएसआई जमुना जावरे अपनी टीम के साथ सोनाडोंगरी
पहुंची और दुकान पर दबिश दी। यहां तलाशी के बाद 12 पाव देशी शराब जप्त की गई जिसके
विरूद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाही की गई।
इतना ही नहीं जिला मुख्यालय में भी अनेक किराना दुकानों में मध्यम और
मंहगे ब्रांड की शराब, किराना दुकानों पर सहज ही उपलब्ध
होने की चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि बुधवारी, बारापत्थर की अनेक किराना दुकानों में परचून के साथ ही साथ शराब की
बोतलें भी आसानी से उपलब्ध हो रही हैं और वो भी शराब दुकानों से कम कीमत पर!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें